Why Know History
No one can deny that we have roots in the past, however modern we might claim ourselves to be. Everything which is happening around us has been influenced by History and is a direct result of, what preceded it. Thus History not just His Story, it is your story; it is my story.
So, if you are hungry for finding out about the past, History may be the subject for you. If you still need some more persuading, why not look at this list of reasons to study History.
|
 |
इतिहास को क्यों जाने ?
हम चाहे कितने ही आधुनिक क्यों ना हो जायें, इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि हम सब की जड़ें हमारे भूतकाल में हैं। आज जो कुछ भी हमारे आस पास हो रहा है या घट रहा है, वो पहले की घटी हुई घटनाओं का प्रभाव और उनका प्रत्यक्ष परिणाम है। इसलिये, इतिहास किसी भी अन्य व्यक्ति की नहीं, बल्कि आपकी कहानी है; मेरी कहानी है तो यदि आप अपने भूतकाल के विषय में जानने के इच्छुक हैं, तो शायद इतिहास ही आपके लिये उपयुक्त विषय है। किन्तु यदि अभी भी आपके मन कुछ शंका है, तो इतिहास को पढ़ने के निम्न कारणों पर एक नज़र अवश्य डालें।
|
WAY TO WEBSITES |
Transferable Skills
Studying History provides a student with skills which are not confined to the study of the past. Skills of analysis are invaluable in many jobs, and the ability to analyse and then prioritise information is vital to decision making. This not only provides a skill set for a student but it also keeps career options open.
|
 |
अन्तरणीय कौशल
इतिहास के अध्ययन से छात्र में ऐसे कौशल का विकास होता है जो केवल इतिहास के अध्ययन तक सीमित नहीं होता। विश्लेषण का कौशल कई प्रकार की नौकरियों के लिये अमूल्य है और विश्लेषण करने की क्षमता और जानकारी को प्राथमिकताओं के अनुसार वर्गीकृत करना निर्धारण प्रक्रिया के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल छात्र को कौशल सम्पन्न करता है, बल्कि उसके लिये कॅरियर के अनेक विकल्पों के द्वार भी खोल देता है। |
History is relevant
There is a stigma attached to History that it is based entirely in the distant past, but this does account for the huge amount of modern history which is based on our immediate past and is studied in such depth. In order to make sense of current affairs it is important to study the past.
|
 |
इतिहास एक प्रासंगिक विषय है
इतिहास विषय के साथ एक ग़लत और भ्रामक धारणा जुड़ी हुई है कि यह पूर्णतयः दूरस्थ भूतकाल पर आधारित है लेकिन यह धारणा आधुनिक इतिहास के विषय में सही नहीं बैठती, क्योंकि यह हमारे निकटतम भूतकाल पर भी आधारित है और इसका बहुत गहराई के साथ अध्ययन किया जाता है। सामयिक घटनाओं को ठीक से समझने के लिये इतिहास को समझना बहुत आवश्यक है।
|
History as the Foundation of Culture
The present day culture is the result of the culture evolved in the remote past and the consequent cultural exchange that took place over the centuries. We owe our language, music, dance, script, architecture, in fact everything that we have today, is by History. |
 |
इतिहास संस्कृति की नींव है
हमारी वर्तमान संस्कृति दूरस्थ भूतकाल में उद्भवित संस्कृति का और सदियों तक हुये सांस्कृतिक आदान प्रदान का परिणाम है। यद्यपि यह कहना ग़लत ना होगा कि आज हमारे पास भाषा, संगीत, नृत्य, लिपि, स्थापत्य कला, इत्यादि जो कुछ भी है, वो इतिहास की ही देन है।
|
History as a guide
History gives us an insight into the social, political religious and economic life of the ancient people all over the world. It critically analyzes and evaluates the merits and demerits of the social order, political system, administration, economic condition and religious beliefs of each era. It serves as an eye opener to us, and if we study and implement those ideologies wisely and seriously, we can save ourselves and our country from committing many grave mistakes and blunders |
 |
इतिहास एक मार्ग दर्शक है
इतिहास हमें दुनिया भर के प्रचीन लोगों के सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक और आर्थिक जीवन के विषय में गहन जानकारी देता है। यह प्रत्येक युग के सामाजिक ढाँचे, राजनैतिक व्यवस्था, प्रशासन, आर्थिक परिस्थिति और धार्मिक भावनाओं के गुणों और अवगुणों का आलोचनात्मक विश्लेषण और मूल्यांकन करता है। यह हमारे लिये एक ज्ञान के संसाधन का काम करता है, और यदि हम इस ज्ञान को सही तरीके से प्राप्त करें और जीवन में उतारें, तो हम भविष्य में अनेक भीषण ग़लतियों को करने से स्वयं को एवं राष्ट्र को रोक सकते हैं।
|
History as a Treasure House of Literature
A lot of knowledge has been recorded in various readable forms in the remote past. They are the foundation of all the knowledge that evolved and developed through the ages. The credit of all the modern research goes to the studies conducted and recorded in the manuscripts, tablets, copper plates, books, inscriptions, rock inscriptions, etc. So it is absolutely essential to value, preserve and study the ancient literature. |
 |
इतिहास साहित्य का खज़ाना है
दूरस्थ इतिहास में, बहुत सारा ज्ञान अनेक प्रकार के माध्यमों पर लिखा गया। सदियों से विकसित होते आये ज्ञान की यह नींव है। आधुनिक काल में हुये और हो रहे सभी शोधों का श्रेय पूर्व काल में किये गये और संग्रहित अध्ययन को जाता है जो कि अनेक हस्तलिपियों, मोहरों, ताम्र पत्रों, पुस्तकों, अभिलेखों और भित्ति अभिलेखों में आज भी हमारे लिये उपलब्ध है। इसलिये ऐतिहासिक साहित्य को संजोना, सुरक्षित रखना और उसका अध्ययन करना बहुत आवश्यक है। |
Archaeology as a Treasure House of History
Archaeology is a very important tool in the study of History. It not only gives an insight into the chronology and historical aspects of a civilization, it also helps us to understand the town planning, social life, coinage, trade and commerce, religion, art, building structure and various other aspects of culture of that particular civilization. In other words, it brings the past alive for us to visualize what that age might have been.
Thus, History is not a thing of the past. It is a pointer that indicates the why and how of what we are today. Without History, there can be no today. |
.jpg)
 |
पुरातत्व इतिहास का खजाना है
पुरातत्व विज्ञान इतिहास के अध्ययन के लिये एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें ना केवल किसी भी सभ्यता के विषय में उसके कालानुक्रम और इतिहास से अवगत कराता है, बल्कि उसकी नगरीय योजना, सामाजिक जीवन, मुद्रायें, व्यापार, धर्म, कला, भवन, और उस सभ्यता से जुड़े अनेक अन्य तथ्यों से भी अवगत कराता है। दूसरे शब्दों में, यह हमारे सामने उस युग की एक जीवन्त तस्वीर ला कर खड़ी कर देता है।
अतः इतिहास कोई बीता हुआ समय या भूतकाल मात्र का विषय नहीं है। यह हमारे आज के पीछे छिपे क्यों और क्या की ओर इशारा करने वाला एक सांकेतिक माध्यम है। इतिहास के बिना हमारे आज का होना असंभव है। |
|